


बिलासपुर, 20 दिसंबर 2025।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आम रास्ते पर धारदार हथियार लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करबला कोदू चौक के पास एक युवक धारदार हथियार लेकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। अधिकारियों के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी लक्की उर्फ लक्कू यादव पिता रामायण यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी करबला कुम्हारपारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी
