रतनपुर व कोनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब कोचियों व गांजा तस्कर पर कसा शिकंजा


बिलासपुर।
जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर और कोनी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए शराब कोचियों और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब, गांजा, मोबाइल फोन और परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


रतनपुर में शराब कोचियों पर प्रहार
थाना रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब लेकर नगपुरा मेला की ओर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम नगपुरा मेन रोड पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार रामू वर्मा (30 वर्ष), निवासी नगपुरा और निलेश कश्यप (52 वर्ष), निवासी गिधौरी को पकड़ा गया। तलाशी में आरोपियों के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब और 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, कुल कीमत लगभग 4560 रुपये, तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय सहित प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, धनराज कुम्भकार और मनीष जायसवाल का विशेष योगदान रहा।


कोनी पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार


वहीं थाना कोनी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करते हुए रोशन उर्फ छोटू तिवारी (38 वर्ष), निवासी बाजारपारा ग्राम पोसरा को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने होटल की आड़ में गांजा बिक्री कर रहा है। NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे से 02 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 40 हजार रुपये) और 01 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 28 हजार रुपये) जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध शराब या मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!