
यूनुस मेमन

(भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के सरपंचो ने भी अटल श्रीवास्तव से मुलाकात कर कोलवाशरी की जनसुनवाई निरस्त करने का मांग किया)
ग्राम अमाली में मेसर्स विराज अर्थ फ्यूजन प्रा.लि द्वारा कोलवाशरी स्थापित किया जा रहा है। जिसकी जनसुनवाई 22 दिसंबर को निर्धारित की गई है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जनसुनवाई को स्थगति करने एसडीएम कोटा को पत्र लिखा। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम अमाली में कोलवाशरी स्थापित हो रहा है जिसमें अमाली के आसपास के 20 ग्राम प्रभावित हो रहा है। जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रभावित ग्राम में नही करके शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में किया जा रहा है जबकि 22 दिसंबर को शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में दो पाली में सेमेस्टर परीक्षा भी आयोजित है महाविद्यालय में जनसुनवाई होने से परीक्षार्थियों को समस्या होगी अटल श्रीवास्तव ने कोटा एसडीएम को पत्र लिखते हुये कोलवाशरी के समस्त पर्यावरण प्रभाव आकलन पर्यावरण प्रबंधन प्लान एयर क्वालिटी रिपोर्ट डीपीआर जल एवं पर्यावरण अनुमति की रिपोर्ट रिस्क एवं डिजास्टर प्लान ग्राम सभा का प्रस्ताव सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रतिवेदन दस्तावेज उपलब्ध करवाने हेतु मांग करते हुये कलेक्टर बिलासपुर को अवगत कराया। अटल श्रीवास्तव से सूरज साधेलाल भारद्वाज अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा दुर्गेश साहु सांसद प्रतिनिधि बजरंग जायसवाल मंडल अध्यक्ष कोटा सरपंच मोनू केंवट श्यामजी यादव राजेश साहू सुरेश पांडेय राजेश बिंझवार सहित जनप्रतिनिधि सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित होकर कोलवाशरी के जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग की।
