
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के ओछिनापारा ओवरब्रिज के समीप आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों ग्रामीण मोटरसाइकिल से खेत की ओर जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार अपने साथी लोचन सिंह गोंड़ (70 वर्ष), निवासी रामपुर, थाना पाली, जिला कोरबा के साथ टीव्हीएस एक्सल (क्रमांक CG 10 AV 7834) पर सवार होकर सुबह लगभग 7 बजे खेत में फसल कटाई के लिए निकले थे। दोनों करीब 10 बजे ओछिनापारा ओवरब्रिज के नीचे पहुँचे ही थे कि तभी एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने लोचन सिंह गोंड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवकुमार का इलाज अस्पताल में जारी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर संभवतः उस अवैध रेत परिवहन में उपयोग होने वाला वाहन हो सकता है, जो पास के सरवन देवी क्षेत्र से नदी की रेत ढोने में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दौड़ते हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग से रोज़ सैकड़ों ट्रैक्टर तेज गति से गुज़रते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है और अवैध रेत परिवहन की भी जांच कर रही है।
घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है, ग्रामीणों ने अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
