वैश्विक महामारी कोविड की तीसरी लहर के कारण 7 जनवरी 2022 से जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकंडरी स्कूल बंद है। इस विषम परिस्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वो है बच्चों की पढ़ाई। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुंहर द्वार 2.0 योजना के तहत ऑन लाइन क्लास चलाया जा रहा है, लेकिन पालको के पास स्मार्ट फोन के अभाव में प्राथमिक स्तर के लाभान्वित बच्चों की संख्या कम है और जिनके पास मोबाइल है, वहाँ नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। इस उठिन दौर में भी बच्चों की पढ़ाई को घर से ही जारी रखने के लिए मस्तुरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला किरारी की शिक्षिका, जो कि प्रभारी प्रधान पाठिका भी है, गांव के सरपंच, शाला प्रबंधन समिति और पालको से सतत् संपर्क कर इस बारे में चर्चा कर सबकी सहमति हांसिल की।
चर्चा के बाद विकल्प स्वरूप सभी ने मोहल्ला क्लास के लिए अपनी सहमति दी। जिसके बाद भवन के अभाव में एक खुले स्थान का चयन कर मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है, जहाँ पर शिक्षिका श्रीमति ज्योति पांडेय द्वारा बच्चों को मोहल्ला क्लास मे शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए
मास्क लगवाकर प्रतिदिन दो घंटे अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। यहां प्रतिदिन बच्चे उत्साह के साथ मोहल्ला क्लास आते हैं और पढ़ाई करते हैं। शिक्षिका ज्योति पाण्डेय के इस पहल का सभी पालको व्दारा सराहना किया जा रहा है।