बंगला यार्ड बारह खोली दुर्गा मंदिर चौक में आयोजित होने वाले सोलापुरी माता पूजा की तैयारी को लेकर समिति की बैठक, रामाराव फिर से बनाए गए अध्यक्ष, सचिव बने साईं भास्कर

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति की वार्षिक बैठक वायर लेस कॉलोनी,बिलासपुर में आयोजित की गई, जिसमें पिछले वर्ष का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और वह सर्वसम्मति से पारित हो गया। समिति द्वारा विगत 22 वर्षों से बारह खोली, दुर्गा मंदिर चौक स्टेशन रोड में सोलापुरी माता पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष होने वाले आयोजन की तैयारी और नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से एक बार फिर से वी रामा राव को अध्यक्ष और एस साईं भास्कर को सचिव चुना गया। समिति के कोषाध्यक्ष बी. शंकरराव बनाए गए हैं, जिनके द्वारा आगामी दिनों में अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।


बैठक में आयोजन की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई, वहीं सदस्यों से आयोजन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सुझाव आमंत्रित किए गए। इस वर्ष 20 अप्रैल को राटा पूजा के साथ सोलापुरी माता पूजा का आरंभ होगा। बारह खोली, दुर्गा मंदिर चौक , स्टेशन रोड पर स्थित आयोजन स्थल पर 21 से लेकर 30 अप्रैल तक सोलापुरी माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना होगी, जिसके लिए खड़कपुर से पुरोहित आमंत्रित किए जाएंगे। 23वें वर्ष के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष रामा राव और सचिव एस साईं भास्कर ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से बिलासपुर में पूरे परंपरा और विधि विधान का पालन करते हुए धूमधाम से सोलापुरी माता पूजा का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर में इस आयोजन का आरंभ बारहखोली दुर्गा मंदिर चौक से श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा ही किया गया था।

कोविड के चलते 2 वर्ष आयोजन नहीं हो पाया, पिछले वर्ष भी एक सप्ताह का आयोजन किया गया था लेकिन इस वर्ष स्थिति सामान्य होने पर सोलापुरी माता पूजा को पूर्व की भांति भव्य स्तर पर मनाने की तैयारी है, जिसे लेकर महत्वपूर्ण चर्चा इस बैठक में हुई , तो वही समिति के सदस्यों को दायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष व्ही रामाराव, सचिव एस साईं भास्कर, कोषाध्यक्ष बी शंकर राव, सी नवीन कुमार, एल श्रीनिवास,वी मधुसूदन, सूरज प्रधान, एस साईं हरीश, के रवि तेजा, पी शंकर राव, प्रावी राव, डी अप्पल कोंडा, बी श्रीनिवास राव ,ए वेंकट राव ,डी प्रसाद राव, डी गणेश राव, डॉक्टर एम एस राजू, संदीप राव, मुरली, जी वी नरसिंहामूर्ति, जी लोकेश राव , पी सिम्हाचलम, एल एस राव गब्बर, के शंकरराव, साईं अभिषेक, जे गोविंद राव , डी वासु राव, संभू रजक, जे दामोदर राव, शेखर राव, ए रवि, ई अप्पा राव, मोंटी, गिरधारी राव, हरीश, जी योगेश्वर राम यश , बिट्टू , डी दिलेश्वर राव, एस सुरेश, गोविंदराव, जी काशीराव, रविशंकर आदि उपस्थित रहे। यह सूचना आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामराव और सचिव एस साईं भास्कर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!