

सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए रेल कर्मचारी युवक ने युवती से दोस्ती की और फिर कथित रूप से शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो जबरदस्ती उसका अबॉर्शन भी करवा दिया और अब युवक शादी से मुकर रहा है । परेशान होकर युवती ने रेलवे टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है
27 वर्षीय युवती उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली है। जनवरी 2024 में उसकी पहचान यूपी के बनारस के खोचवा निवासी 34 वर्षीय ऋषभ कुमार सिंह से फेसबुक के जरिये हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। फिर एक दूसरे से प्यार का इजहार किया।
दोनों के बीच लगातार बातें होने लगी। लड़की पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी। इस दौरान 2024 में युवक ने उसे मिलने बनारस बुलाया जहां हैदराबाद गेट के पास एक मकान में कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाएं और इसके बाद लगातार दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने लगे, जिससे नवंबर 2024 में युवती प्रेग्नेंट हो गई। तब ऋषभ ने उसे गर्भपात की दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया।
इस दौरान ऋषभ की नौकरी रेलवे में लग गई और रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड वन के पद पर चयनित होकर ट्रेनिंग के लिए घ बिलासपुर चला आया। नंबर 2025 में उसने शक्ति स्टेशन के पास कमरा ले रखा था जहां युवती आठ- नौ दिनों के लिए जाकर ठहरी थी । इस दौरान भी दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने।
बताते हैं कि इस साल जनवरी में जब युवती बिना सूचना के सरप्राइज देने उसके पास उसके कार्यालय पहुंच गई तो उसने युवती को पहचानने से ही इनकार कर दिया लेकिन इसके बाद भी उसने लड़की को एक होटल में ले जाकर फिर से शारीरिक संबंध बनाएं। जब युवती ने शादी की बात दोहराई तो युवक ने साफ इनकार कर दिया। उसने कहा कि दोनों के बीच दोनों की मर्जी से ही शारीरिक संबंध बन रहे थे शादी का कोई वायदा नहीं है। युवती के अनुसार रेलवे में नौकरी लगते ही ऋषभ की नीयत बदल गयी हैं और वह उसे धोखा दे रहा है, जिसके बाद उसने तारबाहर थाने में ऋषभ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी सफलता के साइड इफेक्ट है । अक्सर युवक अच्छी सरकारी नौकरी लगने पर अपनी प्रेमिका को इसी तरह से ठुकरा देते हैं । इसी तरह से कई मर्तबा प्रेमिकाओं की भी अच्छी नौकरी लग जाने या फिर कहीं अच्छी जगह रिश्ते हो जाने पर वह भी इसी तरह से ब्रेकअप कर लेती हैं। शायद यही नए जमाने का चलन है लेकिन इस संदर्भ में वर्तमान कानून महिलाओं का ही पक्षधर नजर आता है।
