बिलासपुर रेल्वे डीआरयूसीसी जी. रविकन्ना ने की बिलासपुर रेल प्रबंधक से पहली मुलाकात, यात्रियों की समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

बिलासपुर। बिलासपुर जोन के रेल्वे डीआरयूसीसी सदस्य जी. रविकन्ना ने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बिलासपुर रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी रेल्वे मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने भी उनके साथ बैठक की और यात्रियों की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

इस बैठक में प्रतिनिधि मंडल के रूप में पार्षद प्रकाश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप दास, पूर्व अध्यक्ष (बिलासपुर जिला ऑटो संघ) व्ही. मधुसूदनराव, पूर्व महामंत्री संतोष सिंह एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश राव उपस्थित रहे।

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

बैठक के दौरान रेल्वे स्टेशन के अंदर और बाहर सफर कर रहे यात्रियों की समस्याओं के साथ-साथ रेल्वे कॉलोनियों में निवासरत लोगों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीआरयूसीसी सदस्य जी. रविकन्ना ने रेल प्रबंधक को यात्रियों द्वारा बताई गई समस्याओं से अवगत कराया, जिनका समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की गई।

रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक निराकरण करने का आश्वासन दिया।

रेल्वे मंत्री और जनप्रतिनिधियों को भी दी जाएगी जानकारी

इस दौरान यह भी तय किया गया कि बिलासपुर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष एवं जेडआरयूसीसी सदस्य दीपक सिंह ठाकुर को भी इन समस्याओं से अवगत कराया जाएगा ताकि रेल यात्रियों को सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!