

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहनों पर ताला लगाने को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई। रविवार दोपहर करीब 1 बजे स्टेशन के गेट नंबर एक के पास जनरल टिकट काउंटर के सामने एक युवक और युवती ने अपनी बाइक नो-पार्किंग में खड़ी की थी। जब वे प्लेटफॉर्म से लौटे तो देखा कि उनकी बाइक पर चेन से ताला जड़ा हुआ है। यह देखकर दोनों भड़क गए और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से उलझ पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने लॉक खोलने की मांग की, लेकिन कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देते हुए जुर्माना भरने के बाद ही ताला खोलने की बात कही। इस पर युवक और युवती ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ता गया और स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। युवक ने यह भी दावा किया कि उसे “कार्यालय से अनुमति” मिली हुई है, जबकि कर्मचारियों ने इसकी कोई जानकारी न होने की बात कही।
घटना के दौरान आसपास यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। बाद में अन्य कर्मचारियों के हस्तक्षेप से स्थिति संभाली गई। बताया जा रहा है कि सिविल डिफेंस और पार्किंग कर्मियों के बीच समन्वय की कमी के कारण ऐसे विवाद अक्सर होते रहते हैं।
इस मामले में सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने कहा कि, “सिविल डिफेंस और लॉक लगाने वाले कर्मचारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरह का विवाद न हो और नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने से रोका जाए।”
रेलवे परिसर में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आने से यात्रियों में भी असमंजस की स्थिति बनी रहती है। रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों को सतर्कता और संयम के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
