ग्राम महमंद में भी मनाया गया सुशासन दिवस, शामिल हुए चंद्र प्रकाश सूर्या

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में गांव से लेकर शहरों तक मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत महमंद में अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया,
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या विशेष रूप से रहे शामिल,, चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि ऐसे महामानव कई सदियों के बाद जन्म लेते हैं अटल जी तीन बार के प्रधाममंत्री, नौ बार सांसद और दो बार राज्यसभा में चुनकर गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिनका जन्म शिक्षक परिवार में हुआ। भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मोत्सव को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया,अब छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का सुशासन अटल जी के सपनों के अनुरूप चलता दिख रहा है,

अटल बिहारी वाजपेई जी को 2015 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी दिया गया, गांव से शहर को जोड़ने का काम किसी ने किया तो अटल बिहारी वाजपेई जी ने किया, प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से। मस्तूरी विधानसभा के सभी मंडलों में आज सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। जयरामनगर गतोरा मंडल में नए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पटेल ने सुशासन दिवस मनाने के लिए सभी ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या भी इसमे शामिल हुए। ग्राम पंचायत महमंद में जनपद सदस्य नारद रजक, सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद, पंच अशोक साहू, ओम प्रकाश सूर्या सूरज माधव साहू, राजेश वैद्य, आशीष साहू, दशरथ साहू, सचिव आरके कौशिक आदि बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!