

बिलासपुर डोमार समाज बापू उप नगर ने शनिवार को बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। दरअसल राज्य स्थापना के बाद से ही डोमार समाज महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बहुप्रतीक्षित सफाई कामगार आयोग के गठन की मांग कर रहा है, ताकि डोमार समाज के साथ वाल्मीकि समाज , मखीयार समाज, हेला , खटीक , सोनकर और अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग से जुड़े प्रदेश के सफाई कामगारों की समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई निदान संभव हो सके। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी रेलवे क्षेत्र नगर मंत्री सुधीर ललपुरे के नेतृत्व में डोमार समाज के सदस्यों और पदाधिकारियो ने विधायक अमर अग्रवाल से भेंट कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता और सफाई को एक अलग मुकाम तक ले गए हैं, जिसमें सफाई कामगारों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। खास बात यह है कि भारतीय समाज में डोमार समाज पारंपरिक तरीके से सफाई कार्य में लगा हुआ है । शहर और देश की सफाई करने वाले सफाई कामगारों के स्वयं के जीवन में कई समस्याएं हैं लेकिन इसके लिए स्थाई रूप से कोई आयोग ना होने से सफाई कामगार अपनी बात किसी प्रभावी मंच के समक्ष नहीं रख पाते और ना ही उनके लिए व्यवस्थित रूप से योजनाएं ही बन पा रही है। जिसे देखते हुए डोमार समाज विगत 23 वर्षों से छत्तीसगढ़ में भी सफाई कामगार आयोग के गठन की मांग कर रहा है।

नगर मंत्री सुधीर ललपूरे ने बताया कि समाज के लोगों से चर्चा के बाद विधायक अमर अग्रवाल ने इस संबंध में प्रदेश के मुखिया और अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर समाधान का पूरा प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान अमर अग्रवाल ने बिलासपुर डोमार समाज के सदस्यों की बात पूरी गंभीरता से सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सुधीर ललपुरे के अलावा मुकेश हाटकेश्वर, सुधाकर, लक्ष्मी नन्हेंट ,सुनील चौहान , राकेश परिहार ,मनोज नन्हेंट, विवेक नन्हेंट , संदीप हथगान, साहिल गायकर , अनिल खुदीशा, सुरेंद्र महतो , ज्योति महतो, दीपक सनखरे , गोविंद सिंह और नरेश ललपुरे, लखन ताम्बे समेत बड़ी संख्या में डोमर समाज बापू उपनगर के सदस्य मौजूद रहे।
