

बिल्हा। रविवार को बिल्हा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रूप में कार्यरत संतोष राम और उनके साले अनुज कुमार पिकनिक के दौरान शिवनाथ नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गए। गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इंजीनियर संतोष राम का शव बरामद कर लिया, जबकि अनुज कुमार की तलाश देर रात तक जारी रही।
जानकारी के अनुसार, बिल्हा रेलवे कॉलोनी निवासी संतोष राम शनिवार को अपने परिवार और साले के परिवार के साथ उड़गहन मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद सभी लोग चूराघाट एनीकट पहुंचे, जहां पिकनिक मनाने के दौरान संतोष नहाने के लिए नदी में उतरे। इस दौरान वे तेज बहाव में फंस गए और डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए साले अनुज भी पानी में कूद गए, लेकिन दोनों गहराई में समा गए।
परिवार के लोगों ने तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटे की तलाश के बाद संतोष राम का शव नदी से बरामद कर लिया गया। अनुज कुमार की तलाश रविवार देर शाम तक जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह फिर से गोताखोरों की टीम पानी में उतरकर अनुज की तलाश शुरू करेगी।
इस हादसे से परिवार और रेलवे कॉलोनी में गम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
