उसलापुर स्टेशन पर ट्रेन हादसा: लोको पायलट की मौत, बरौनी एक्सप्रेस से टक्कर की आशंका

बिलासपुर। शनिवार दोपहर उसलापुर रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे में एक लोको पायलट की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके साथी कर्मचारियों ने की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेनिंग सेंटर के सामने डाउन लाइन पर एक युवक का शव देखा। युवक हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने हुए था। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को मेमो भेजा, जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

पहले मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में लोको पायलटों ने फोटो देखकर उसकी पहचान अपने साथी अनंत कुमार (38 वर्ष) के रूप में की। बताया गया कि अनंत कुमार के साथियों ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद साथी लोको पायलट उसलापुर स्टेशन पहुंचे और शव मिलने की खबर पर जीआरपी के माध्यम से पहचान की पुष्टि की।

बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आने की आशंका
हादसे का स्थान ट्रेनिंग सेंटर के सामने है, जहां से प्लेटफॉर्म जाने के लिए लोग अक्सर पटरी पार करते हैं। पुलिस को आशंका है कि अनंत किसी को लेने स्टेशन आया था और इसी दौरान पटरी पार करते समय बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। शव की स्थिति से प्रतीत होता है कि सिर के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोट आई थी, जबकि एक पैर की उंगली कटी हुई थी और शरीर पर हल्की चोटें थीं।

अकेले रहता था लोको पायलट
मृतक के साथी अजय कुमार ने बताया कि अनंत कुमार मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी था और वर्तमान में उसलापुर में किराए के मकान में अकेले रहता था। उसकी पोस्टिंग उसी स्टेशन पर थी। हादसे के समय वह स्टेशन क्यों आया था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। तलाशी के दौरान उसका मोबाइल घर में ही मिला।

जीआरपी ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे कर्मियों और परिजनों में घटना के बाद शोक का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!