

बिलासपुर। कोटा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल, जोगीपुर के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा को महिला शिक्षिका और छात्रा से दुर्व्यवहार के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
महिला शिक्षिका ने कोटा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि 21 अगस्त को एक छात्रा की उपस्थिति दर्ज न करने को लेकर प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा ने उनसे गाली-गलौज की, धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि वर्मा पहले भी उन्हें अकेले पाकर अनुचित तरीके से हाथ पकड़ चुका है, जिसकी जानकारी उस समय उन्होंने स्कूल स्टाफ को दी थी।
इसी स्कूल की कक्षा 9वीं की एक छात्रा ने भी प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूरा मामला जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से डीपीआई कार्यालय भेजा गया था, जहां जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय तांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर डीपीआई ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया है।
“महिला शिक्षिका और छात्रा द्वारा की गई गंभीर शिकायतों की जांच में आरोप सही पाए गए हैं। डीपीआई ने नियम अनुसार निलंबन की कार्रवाई की है।”
— विजय तांडे, जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर
