



भारतीय संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय, अशासकीय कार्यालय के साथ स्कूल, कॉलेज, प्रतिष्ठानों और चौक चौराहों पर उल्लास पूर्ण वातावरण में ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में सुभाष चौक सरकंडा में स्थित कछवाहा परिसर में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाते हुए ध्वजारोहन किया गया, यहां सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु करण सिंह कछवाहा ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले चौराहे पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजादी की लड़ाई में उनके समर्पण और योगदान को नमन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर करण सिंह कछवाहा, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, संजीव तिवारी आदि उपस्थित रहे।


