

बिलासपुर। बंगाली पारा निवासी युवक सिद्धार्थ पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार की रात उसका पूर्व पार्षद के पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने थाने में मारपीट और धमकी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। रात को थाने से घर लौटने के बाद गुरुवार सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे सिम्स अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, बंगाली पारा निवासी सिद्धार्थ पांडेय का पूर्व पार्षद के पति पूर्णानंद चंद्रा से लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच झूमाझटकी और गाली-गलौज हो गई। सिद्धार्थ ने तत्काल थाने पहुंचकर धमकी और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसे आवेदन देने को कहा, जिसके बाद सिद्धार्थ ने लिखित शिकायत दी। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे मेडिकल परीक्षण कराने की सलाह दी, लेकिन उसने इंकार कर दिया और घर लौट गया।
सुबह हुई तबीयत खराब
गुरुवार की सुबह सिद्धार्थ को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन उसे तत्काल सिम्स लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए भेजा गया है।
एक महीने बाद होनी थी शादी
सिद्धार्थ की एक महीने बाद शादी तय थी। परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन अचानक हुई इस घटना से घर का माहौल मातम में बदल गया।
परिजनों ने लगाया आरोप, मांगी जांच
मृतक के परिजनों ने पूर्व पार्षद के पति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसी विवाद के बाद सिद्धार्थ की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक की आशंका जताई है। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
