
शशि मिश्रा

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के सिल्ली मोड़ के पास गुरुवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार में सामने से आ रही दो गाड़ियों को बचाने के प्रयास में एक कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई, लेकिन चालक और उसका साथी समय रहते कूदकर बाहर निकल आए, जिससे दोनों की जान बच गई।
घटना रात करीब 8.30 बजे गहिला नाला के पास की है। जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 1994 रतनपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में दो वाहन आने लगे। टक्कर से बचने के प्रयास में चालक ने गाड़ी मोड़ी, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगते ही कार के अगले हिस्से में आग लग गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। कार सवार युवकों की पहचान सतीश कश्यप (ट्रांसपोर्ट कारोबारी) और मुकेश कोरी (मोबाइल दुकानदार) के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए रतनपुर–केंदा मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
