

बिलासपुर, 28 जुलाई 2025 (एस भारत न्यूज)
तोरवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से हुई छेड़खानी की गंभीर घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बाबी बंजारे और सिकंदर सोनवानी के रूप में हुई है, जो अंबेडकर चौक, गतौरा, थाना मस्तूरी के निवासी हैं।
पीड़िता के पिता ने दिनांक 27 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोटरसाइकिल में सवार कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी, कपड़े फाड़ने और अश्लील हरकतें की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तुरंत आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
फुटेज के आधार पर संदेहियों की पहचान बाबी बंजारे (25 वर्ष) एवं सिकंदर सोनवानी (22 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद बाबी बंजारे के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BU 0617) को भी जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- बाबी बंजारे, पिता – गिरधारी बंजारे, उम्र – 25 वर्ष
- सिकंदर सोनवानी, पिता – सुरेश सोनवानी, उम्र – 22 वर्ष
(दोनों निवासी – अंबेडकर चौक, गतौरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर)
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
तोरवा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी, बल्कि क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश भी गया है।
