
कैलाश यादव


दयालबंद क्षेत्र के आदतन बदमाश चप्पू सोनकर ने आपसी पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। घटना दयालबंद गुरु नानक स्कूल के सामने सतीश किराना दुकान के पास की है। बताया जा रहा है कि चप्पू सोनकर इस इलाके में नशे का कारोबार करता है, जिसका विरोध अहिल्या शंकर और उसका पति दुलारा शंकर करते रहे हैं, जिस कारण से चप्पू सोनकर इस परिवार के प्रति दुर्भावना रखता है। पहले भी उसने कई बार अहिल्या के पति दुलारा और उसके बेटे रजक की पिटाई की थी ।

सोमवार देर शाम लिपाई पोताई का काम करने वाला रजक घर लौट रहा था तो एक बार फिर बेवजह विवाद करते हुए चप्पू सोनकर ने गाली गलौज करते हुए उसके गले और हाथ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया , जिसमें रजक शंकर को गंभीर चोटे लगी और 8 टांके लगाने पड़े । इस मामले में रजत के भाई रज्जू शंकर ने बीच बचाव किया तो चप्पू सोनकर ने सबको धमकी दी कि अगर इस मामले में कोई गवाही देगा तो उनके घर में पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला देगा। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। पुलिस में आरोपी चप्पू सोनकर उर्फ विजय नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए धारा 307, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इधर पीड़ित परिवार का आरोप है कि इससे पहले भी चप्पू सोनकर ने उनके साथ कई बार मारपीट की है। पूरा मोहल्ला उससे परेशान है लेकिन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, जिस कारण से उसके हौसले बुलंद है।

