झपटमारी के 9 माह पुराने मामले में फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल बरामद

बिलासपुर, 28 जुलाई 2025 (एस भारत न्यूज)।
थाना सरकंडा पुलिस को 9 माह पुराने झपटमारी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से झपटे गए विवो कंपनी का मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 8000 रुपए है, वह भी बरामद कर लिया गया है।

यह घटना दिनांक 4 नवंबर 2024 की है, जब प्रार्थी मनीष यादव, निवासी नयापारा, सिरगिट्टी जो यूनिटी स्माल फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है, लोन फॉर्म भरने के लिए बहतराई क्षेत्र गया था। शाम करीब 5:30 बजे के आसपास नाग-नागिन तालाब के पास स्कूटी में सवार दो अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर उसकी जेब में रखा मोबाइल छीन लिया और तेज गति से फरार हो गए।

घटना की रिपोर्ट पर तत्काल अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो युवक स्कूटी में सवार होकर प्रगति विहार की ओर भागते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर संदेहियों की पहचान विजय बैरागी और कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे के रूप में हुई, जो घटना के बाद से फरार थे।

लगातार पतासाजी के बाद दिनांक 28 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपोलो चौक के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम भेजी गई।

टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने झपटमारी की घटना को स्वीकार किया और आरोपियों के कब्जे से झपटे गए विवो मोबाइल को बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे पिता चन्द्रेश कुमार (उम्र 22 वर्ष), निवासी – सब्जी मंडी, मस्ताना मंदिर के सामने, चांटीडीह।
  2. विजय बैरागी पिता श्यामलाल (उम्र 24 वर्ष), निवासी – अटल आवास, प्रगति विहार, बहतराई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सरकंडा पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय मानी जा रही है, जिसने तकनीकी साक्ष्य और सतत प्रयासों के जरिये फरार आरोपियों को पकड़कर पीड़ित को न्याय दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!