घर में घुसकर सगी बहनों पर टांगी से हमला, तीनों गंभीर हालत में सिम्स में भर्तीसरकंडा थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी फरार, पुलिस कर रही जांच

बिलासपुर।
शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहतराई स्थित अटल आवास में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कोरबा जिले की रहने वाली तीन सगी बहनों पर अज्ञात युवक ने घर में घुसकर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में तीनों बहनें बुरी तरह घायल हो गईं, जिन्हें गंभीर अवस्था में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रात करीब 9.30 बजे बिजली गुल होने के दौरान घटी, जब पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूबा हुआ था।

घटना में घायल तीनों बहनें उर्मिला श्रीवास (22), रानी श्रीवास (20) और स्मृति श्रीवास (19) मूलतः कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। तीनों बहतराई स्थित अटल आवास में किराए के मकान में रह रही थीं और गोलबाजार क्षेत्र स्थित एक रुई भंडार में नौकरी करती थीं। इन तीनों में सबसे बड़ी बहन उर्मिला शादीशुदा है और उसका एक छोटा बेटा भी है, हालांकि उसका पति साथ में नहीं रहता।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को तीनों बहनें रोज की तरह काम से लौटने के बाद रात में अपने घर में थीं। करीब 9.15 बजे जब मोहल्ले की बिजली कट गई थी, उसी दौरान एक अज्ञात युवक टांगी लेकर उनके घर में घुसा और तीनों पर अचानक हमला कर दिया। हमलावर ने इतनी तेजी से वार किए कि तीनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। उर्मिला, रानी और स्मृति को हाथ, पीठ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। तीनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ीं। हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पास ही रहने वाला एक ई-रिक्शा चालक आनन-फानन में तीनों बहनों को अपनी गाड़ी से सिम्स लेकर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने तत्काल सरकंडा पुलिस को सूचित किया। पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और दूसरी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फिलहाल तीनों बहनें बोलने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे घटना की पृष्ठभूमि स्पष्ट नहीं हो सकी है।

घटना के समय उर्मिला का छोटा बेटा घर पर ही मौजूद था। उसके सामने ही यह भयावह हमला हुआ, जिससे वह भी बुरी तरह डर गया है। पुलिस फिलहाल मासूम से कुछ भी पूछने की स्थिति में नहीं है।

प्रेम-प्रसंग की आशंका, अमन नामक युवक पर संदेह


पुलिस को प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जानकारी के अनुसार, एक युवती का एक युवक से प्रेम संबंध था, और कुछ समय से उनके बीच विवाद चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, अमन नामक युवक अक्सर उनके घर आया-जाया करता था। घटना के बाद से अमन फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों बहनों के कार्यस्थल, रुई दुकान के मालिक से भी पूछताछ की है और उनके कामकाज व संपर्कों की जानकारी ली जा रही है।

संदेह के आधार पर दो युवक पकड़े गए, बाद में छोड़े गए


घटना के बाद अटल आवास में रहने वाले दो युवकों को, जो घायलों को देखने सिम्स गए थे, पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि बाद में स्पष्ट होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। बताया गया कि इन दोनों युवकों के बीच अक्सर विवाद होते थे, जिस कारण उन पर भी संदेह किया गया।

पुलिस की जांच जारी, अटल आवास क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानी


पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर कोण से जांच कर रही है। अटल आवास क्षेत्र में रात के समय असामाजिक तत्वों की आवाजाही की शिकायतें पहले भी मिली हैं, जिसे देखते हुए क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

घायल तीनों बहनों का फिलहाल सिम्स अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी अमन पटेल को कोरबा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। हमले में उर्मिला श्रीवास (22), रानी श्रीवास (20) और स्मृति श्रीवास (19) गंभीर रूप से घायल है।


More From Author

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन  जानिए शेफाली की पूरी कहानी

इंडियन ओवरसीज बैंक में 1.65 करोड़ गबन मामला: ईओडब्ल्यू ने चार बैंक कर्मियों के खिलाफ दाखिल किया 2000 पन्नों का चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *