पानीपत की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की लाश सोनीपत की रिलायंस नहर में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है। शीतल की लाश सोनीपत जिले से होकर गुजरने वाली रिलायंस नहर से बरामद की गई है। वह दो दिन पहले अपने साथी सुनील के साथ कार से निकली थी, जिसके बाद से लापता थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और परिजनों ने इसे हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या बताया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीतल पानीपत के मतलौड़ा थाना क्षेत्र से अचानक गायब हो गई थी। उसने आखिरी बार अपने करीबी दोस्त सुनील के साथ कार में सफर किया था। बताया जा रहा है कि उनकी कार रिलायंस नहर में जा गिरी। जब राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ, तो कार को बाहर निकाला गया। कार से सुनील को जीवित बचा लिया गया और वह फिलहाल पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

वहीं, शीतल का कोई सुराग नहीं लग पाया था, जिसके चलते मतलौड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के दो दिन बाद अब उसकी लाश सोनीपत की रिलायंस नहर से बरामद हुई है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शीतल की मौत के बाद उसके परिजनों ने इस घटना पर गहरा संदेह जताया है। उनका कहना है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। परिजनों का आरोप है कि शीतल का साथी सुनील ही इस मामले में संदेह के घेरे में है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस कर रही है गहन जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पानीपत और सोनीपत पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू कर दी है। पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी माना कि शीतल के साथी सुनील की भूमिका संदिग्ध है और उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।

अस्पताल में है सुनील, पुलिस की निगरानी में

फिलहाल सुनील अस्पताल में भर्ती है और पुलिस की निगरानी में है। सूत्रों की मानें तो पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है जैसे ही उसकी हालत में सुधार होता है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

शीतल की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की दिशा तय करेगी।

यह मामला कई सवाल खड़े करता है और पुलिस पर दबाव है कि वह निष्पक्ष जांच कर सच्चाई को सामने लाए। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!