
आलोक

समय-समय पर बिलासपुर शहर के विधायक शैलेश पांडेय विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर लोगों को मिल रही सुविधाएं और कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक ने जिला अस्पताल जाकर वहां आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद मरीज और परिजनों से जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। शैलेश पांडेय के मुताबिक जिला अस्पताल में मिल रही सुविधाएं मरीजों को भा गई हैं। किसी तरह की उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शैलेश पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल में अभी भी एक फ्लोर को कोविड-19 के मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है,क्योंकि अभी भी कुछ मरीज कोविड-19 के इलाज के लिए आ जाते हैं। इसीलिए कोविड-19 वाले एक फ्लोर को अभी डिस्टर्ब नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक ने सिम्स में ऑक्सीजन ना मिलने से एक युवती की मौत को लेकर हैरानी जताई है।