


बिलासपुर, 17 जून 2025 – थाना सकरी क्षेत्र में शराब भट्टी के पास एक युवक से मारपीट कर जबरन पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 16 जून की दोपहर लगभग 3:00 बजे की है, जब प्रार्थी शिवपूजन चौधरी, निवासी आवासपारा सकरी, शराब भट्टी पहुंचा था।
उसी समय वहां पहुंचे आरोपी राहुल माखीजा, मुरली माखीजा और अजय उर्फ अज्जू पृथवानी ने प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। प्रार्थी के मना करने पर आरोपियों ने पहले उसे गाली-गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से हमला कर घायल कर दिया।
प्रकरण की शिकायत पर थाना सकरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 115(2), 351(2), 119(1), और 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 395/25 दर्ज कर सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- राहुल माखीजा पिता शंकर माखीजा, उम्र 26 वर्ष, निवासी शांति नगर, सकरी
- अजय उर्फ अज्जू पृथवानी पिता दीपक पृथवानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ईदगाह भाठा, रायपुर
- मुरली माखीजा पिता घनश्याम माखीजा, उम्र 42 वर्ष, निवासी शांति नगर, सकरी
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गुंडा तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बिलासपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।