

बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही का दावा कर रही है। इसी दौरान बिलासपुर में आईपीएल के साथ ऑनलाइन सट्टा पर भी दांव लगाया जा रहा है। तार बाहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंजीत और डी श्रीनिवास को कल्याण एवं भूतनाथ पर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में वैशाली नगर टावर के सामने हेमू नगर में रहने वाले डी श्रीनिवास राव और हिंदुस्तान टेंट गली हेमू नगर निवासी रंजीत कुमार किसको को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹6110 नगद , सट्टा पट्टी आदि बरामद किया।

वही हिर्री पुलिस ने हाईवे रोड में घूम-घूम का डीजल चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 385 लीटर डीजल बरामद किया, जिसकी कीमत ₹38,500 है। पुलिस ने उसके ओमनी वैन को भी जप्त कर लिया है। पुलिस की जांच में बिलासपुर से रायपुर की ओर जा रही एक मारुति ओमनी वैन पकड़ में आई जिसमें अवैध डीजल ले जाया जा रहा था। वाहन में मौजूद टीचर के चोरी का होने के संदेह पर हिर्री थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने भोजपुरी टोल प्लाजा में घेराबंदी कर उस वाहन को पकड़ा तो 12 जरीकेन में भरा 385 लीटर डीजल बरामद हुआ ।आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। इस मामले में पुलिस ने सकरी बटालियन के पास रहने वाले दिलीप कुमार राठौर को पकड़ा है।
