

यूनुस मेमन

थाना रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित जूनाशहर दरगाह में 23 अप्रैल 2025 की दरम्यानी रात हुई चोरी के मामले में रतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस चोरी कांड में शामिल एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सिद्धार्थ धुर्वे उर्फ बिट्टू (उम्र 19 वर्ष, निवासी जूनाशहर, थाना रतनपुर) और एक नाबालिक शामिल हैं। आरोपियों ने दरगाह से 01 मोबाइल फोन, 01 कंप्यूटर मॉनीटर, माउस, 02 कैमरे, 02 लोहे की दान पेटियां एवं उसमें रखी नगदी कुल 1300 रुपये चोरी करना स्वीकार किया है। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 25,000 रुपये आंकी गई है।
चोरी की घटना की शिकायत दरगाह के मौलाना मोहम्मद फारूख द्वारा थाना रतनपुर में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। दरगाह में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की पहचान कर दबिश दी गई और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस ने बरामद मशरूका को जब्त कर आरोपी सिद्धार्थ धुर्वे एवं नाबालिक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।
