मिनीबस्ती में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, निकाला गया जुलूस

बिलासपुर। मिनीबस्ती क्षेत्र में धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले पांच युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकालकर कड़ा संदेश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 जून 2025 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनीबस्ती, जरहाभाठा इलाके में कुछ युवक तलवार, चाकू और चापड़ जैसे धारदार हथियार लहराकर आम नागरिकों को भयभीत कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर पकड़ा और उनके कब्जे से हथियार भी जब्त किए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम, विशाल डहरिया, शान्तनु, ईशु सूर्यवंशी और आकाश सूर्यवंशी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन आरोपियों में से ईशु सूर्यवंशी वही युवक है, जिसका एक वीडियो पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह चाकू लहराकर धमकी देते हुए दिखाई दे रहा था। पुलिस ने उस मामले में भी अब कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जप्त हथियार:

1 चाकू

1 तलवार

3 चापड़

सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति के हैं, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

बिलासपुर पुलिस ने दोहराया कि शहर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी है और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

More From Author

सकरी शराब भट्टी के पास युवक से मारपीट कर पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सदर बाजार में धारदार चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तारबिलासपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *