


बिलासपुर, चकरभाठा। थाना चकरभाठा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर आम नागरिकों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे की तलवार जब्त की है। आरोपी की पहचान अजय उर्फ भालू वर्मा (उम्र 25 वर्ष), पिता अशोक वर्मा, निवासी चकरभाठा वार्ड क्रमांक 09, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजनेश सिंह के निर्देश पर जिलेभर में सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई।
दिनांक 17 जून 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चकरभाठा वार्ड क्रमांक 09 स्थित भाटापारा नीमगली के पास एक व्यक्ति लोहे की तलवार लहराते हुए लोगों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को धरदबोचा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय उर्फ भालू वर्मा बताया। आरोपी के कब्जे से लोहे की तलवार बरामद कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर माननीय जेएमएफसी न्यायालय बिल्हा में पेश किया। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राधेलाल ध्रुवे, वरिष्ठ आरक्षक सतपुरन जांगड़े, आरक्षक योगेंद्र खूंटे और इन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। थाना चकरभाठा पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की कठोर कार्यवाहियां जारी रहेंगी।