

बिलासपुर – दिनांक 09 अप्रैल, 2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 02037 पूरी अजमेर स्पेशल ट्रेन में रायपुर एवं दुर्ग की रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई । उसने अपने आप को निवासी हरिना सिंगीपुर थाना पाटपुर जिला गंजाम उड़ीसा का बताया एवं उसके पास 5 पिट्ठू बैग से 25 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 69.394 किलोग्राम पाया गया जिसे विधिवत कार्यवाही कर शासकीय रेलवे पुलिस दुर्ग को सुपुर्द किया गया । उक्त संबंध में शासकीय रेलवे पुलिस दुर्ग द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था । इस केस की सुनवाई माननीय विवेक कुमार वर्मा विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट द्वारा दिनांक 30.07.22 को निराकरण हुई, जिसमें आरोपी को 10 वर्ष सजा और एक लाख रुपए श्रम कारावास का अर्थदंड से दंडित किया गया है ।
रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आगे भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस प्रकार के मादक पदार्थों की तरस्करी के मामलों को रोकने हेतु लगातार अभियान चलाई जाएगी ।
