देवरीखुर्द के बालवाड़ी में अवैध कब्जा, जनप्रतिनिधि के शह पर चल रहा अवैध किराए का खेल

बिलासपुर—हाऊसिंग बोर्ड कालोनी देवरी खुर्द में छ ग शासन जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा 123.13 लाख रुपए की लागत से 2020 में छोटे छोटे बच्चों के लिए बालवाड़ी का निर्माण कराया गया था इस बालवाड़ी को अभी तक चालू नहीं किया गया है परंतु कुछ रसूखदारों द्वारा इस बालवाड़ी पर अवैध कब्जा किया गया है इतना ही नहीं इन अवैध कब्जाधारियों द्वारा इस शासकीय भवन को शादी एवं बर्थडे पार्टी के लिए किराए पर दिया जाने लगा पिछले आठ नौ महीने से कई शादी पार्टी यहां होने की जानकारी कालोनी वासियों ने दी बालवाड़ी के बगल में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है पार्टी के आयोजन के दौरान तेज आवाज में म्यूजिक भी बजाया जाता है इन सब बातों से परेशान होकर कालोनीवासियों ने इसकी शिकायत हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के अध्यक्ष बी पी सिंह जो की भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारी भी है उनको की ।

शिकायत के बाद जब बी पी सिंह बालवाड़ी पहुंचे तो बालवाड़ी में बाकायदा टेंट लगा था और पार्टी चल रही थी जानकारी लेने पर पार्षद के नाम की धमकी दी गई पार्षद ने दिया है ऐसा बुकिंग करने वाले ने बताया एक और बात सामने आई कि बालवाड़ी में मनोज यादव नाम का शक्श जो की नल ऑपरेटर है अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 6,, महीने से कब्जा करके रह रहा है जिसकी जानकारी किसी को नहीं है और शासकीय भवन पर इस तरह रहना अवैध है

अध्यक्ष बी पी सिंह ने पूर्व पंच और निगम के एक कर्मचारी के समक्ष बालवाड़ी से टेंट का सारा सामान हटवाया और मनोज यादव से भवन खाली करा कर उक्त भवन में ताला लगवा दिया है और जोन क्रमांक 6 के आयुक्त प्रमोद दुबे को इसकी विधिवत सूचना दे दी है

मनोज यादव से पूछताछ की तो उसने वार्ड पार्षद का नाम लिया फिलहाल बालवाड़ी में ताला लटका है और अवैध कब्जा धारीयो पर कानूनी कार्रवाई की मांग कालोनी वासी कर रहें है

वही बी पी सिंह ने बताया जल्द ही कलेक्टर से मिल कर इस गोरख धंधे की शिकायत की जावेगी और जांच कर कार्यवाही की मांग की जाएगी

बता दे देवरी खुर्द से लगातार शासकीय जमीन पर कब्जे की शिकायत आती रहती है सरकार बदल गई है मगर भू माफियाओं का जलवा अभी भी कायम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
20:24