संत शिरोमणि श्री गुरु घासीदास बाबा जी की पावन 268 वी जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मोपका वेलफेयर सोसाइटी , तोरवा सतनामी रेल कर्मचारी सेवा समिति, महमंद, ढेका की रैली जारहाभाठा, मस्तूरी जलसो, भरारी आदि
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से सौहार्द और भाईचारे के साथ मनायी गई। इस अवसर पर जैतखाम में शांति के प्रतीक श्वेत ध्वज फहराये गए।
इसी अवसर पर मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत जलसो मे मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान ग्राम के सरपंच महेश्वर कुर्रे की माता जी के दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम के सभी मातृशक्ति एवं बुजुर्गो का सम्मान किया गया।
श्री सूर्या ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के बताएं मार्ग पर चलना ही लक्ष्य होना चाहिए। गुरु घासीदास बाबा जी ने कहा है कि मनखे मनखे एक बरोबर। सब समान है कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं । हमें अपने कर्मो को बड़ा करना है , सूर्या ने जानो, छानो,फिर मानो की बात कही..
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, राज महंत गोवर्धन मार्शल जी,शिव सोनी,चंद्र प्रकाश कुर्रे सरपंच पचपेड़ी,महावीर,पतीलाल, तीजराम कुर्रे,सरपंच एवं ग्राम के सभी पंच गण शामिल हुये।