

बिलासपुर, सकरी थाना क्षेत्र: झगड़ालू पत्नी, पति का गुस्सा नहीं भांप पाई और रोज की तरह उसके साथ झगड़ा करने लगी, लेकिन उसकी यह हरकत उसके लिए जानलेवा साबित हुई।
जिले के सकरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नशे में धुत पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर सड़क पर हत्या कर दी। घटना ग्राम बड़े बिनौरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र ध्रुव (33), जो कि पेशे से किसान है, दोपहर करीब 12 बजे शराब के नशे में घर लौटा। उसकी पत्नी लक्षन ध्रुव (32) ने शराब पीने को लेकर आपत्ति जताई और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर जितेंद्र ने आपा खो दिया और लोहे के पाइप से पत्नी पर हमला करने लगा।
लक्षन जान बचाकर घर से भागी, लेकिन जितेंद्र ने उसका पीछा किया और सड़क पर ही उस पर पाइप से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर वीडियो फोटोग्राफी कराई और आरोपी पति जितेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
