

बिलासपुर। शहर में लगातार हो रही कापर वायर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन एवं तारबहार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कापर वायर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, वहीं चोरी का माल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 173 फीट कापर वायर, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 700 रुपये आंकी गई है, बरामद की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना में अपराध क्रमांक 76/2026 एवं 119/2026 तथा तारबहार थाना में अपराध क्रमांक 24/2026 एवं 32/2026 के तहत धारा 302(2), 317, 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी चोर
राहुल गंधर्व पिता कांशीराम गंधर्व, उम्र 22 वर्ष, निवासी मन्नू चौक टिकरापारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर
एक अपचारी बालक
गिरफ्तार कबाड़ी खरीददार
कमलकांत दत्ता उर्फ डोकरा पिता विश्वनाथ दत्ता, उम्र 48 वर्ष, निवासी शीतला मंदिर के पास, थाना तारबहार
मोहम्मद याकुब पिता मोहम्मद रफीक, उम्र 36 वर्ष, निवासी तालापारा, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर
कार्रवाई का विवरण
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में कापर वायर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मंगला चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के पास से एसी का कापर वायर चोरी किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद संदेही राहुल गंधर्व एवं एक अपचारी बालक को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने मुथूट फाइनेंस लिमिटेड, व्यापार विहार, मंगला चौक स्थित डिजिटल मार्केटिंग ऑफिस तथा तारबहार थाना क्षेत्र में एसी के कापर वायर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी का माल कबाड़ी कमलकांत दत्ता एवं मोहम्मद याकुब को बेचना भी स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों एवं कबाड़ियों के कब्जे से कुल 173 फीट कापर वायर बरामद किया।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन एस.आर. साहू, सउनि चंद्रकांत डहरिया, प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, आरक्षक आशीष राठौर एवं वीरेंद्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।
