


बिलासपुर: नायब तहसीलदार से मारपीट के आरोपित टीआई तोप सिंह नवरंग को कोटा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। बुधवार को एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा जारी थानेदारों की स्थानांतरण सूची में तीन अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनमें टीआई तोप सिंह नवरंग, टीआई प्रदीप आर्या और टीआई रवि कुमार अनंत शामिल हैं।
गौरतलब है कि 16 नवंबर 2024 को सरकंडा थाना में पदस्थ रहने के दौरान तोप सिंह पर बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर भाई से मारपीट का आरोप लगा था। इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद टीआई नवरंग को लाइन अटैच कर दिया गया था।
इसी सूची में प्रदीप आर्या को सकरी थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। आर्या का पहले बस्तर तबादला हुआ था, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद वे बिलासपुर में ही पदस्थ थे और वर्तमान में लाइन में थे। वहीं, रविंद्र कुमार अनंत को सकरी थाना प्रभारी के पद से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है।
