नावापाराकला पंचायत भवन में हमेशा लगा रहता है ताला , शासन के आदेश की नाफरमानी

नीतू

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावापाराकला पंचायत भवन में हमेशा की भाँती आज भी ताला लगा हुआ मिला है,
विदित हो की शाशन प्रसासन का साफ निर्देश है की सचिव पंचायत भवन को नियमित रूप से सुबह से एक बजे तक खोलकर आम जनताओ की समस्याओ से रूबरू होकर जनताओ की परेशानी जनपद कार्यालय तक पहुंचाएं किन्तु सचिव के हिटलर शाही नीति और अपने को सफ़ेद पोस नेताओं का करीबी बताते हुए मनमानी तरीके से पंचायत का संचालन कर रहे जिससे वर्तमान में कई पात्र महिलाओं को महतारी वंदन जैसे महत्त्वपूर्ण योजना से वँचित होना पड़ा, आज भी फॉर्म भरकर महिलाये भटक रही लेकिन सचिव पंचायत में ताला लगाकर गायब है,
फोन से पता करने पर फोन रिसिब नहीं करते तथा कई लोगों को जनपद में मीटिंग का हवाला देकर पंचायत भवन बंद कर गायब रहते हैं, जबकि सैकड़ो पेंशन, विकलांग पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ और भी कार्यों के लिए ग्रामीणों और माता बहनों को नियमित रूप से परेशानी होता है किन्तु सचिव कहाँ गए कब आएंगे का जानकारी कही से नहीं मिलता है, इस तरह ग्रामीणों को शाशन के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,
अगर कभी कभी मिल भी गए तो टाल मटोल कर मामले को टाल देते हैं या दूसरे दिन करने का भरोषा देते हैं इदके बाद दर्शन दुर्लभ हो जाता है,
कई महिलाओं के पति केमृत्यु उपरांत उन्हें शाशन से मिलने वाला परिवार सहायता राशि से भी महिला वँचित हो रही हैं,
इस तरह पंचायत सचिव के हिटलर शाही नीतियोंओ से परेशान ग्रामीणों ने ऐसे निकम्मा सचिव के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग किया है,

More From Author

निर्वाचन आयोग जल्द लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप; मौजूदा 40 से अधिक आईटी ऐप्स होंगे सम्मिलित, बेहतर यूआई-यूएक्स के साथ, नया ईसीआईनेट नागरिकों के लिए निर्वाचन सेवाओं को करेगा सुगम, निर्वाचन अधिकारियों के लिए डेटा प्रबंधन होगा सहज

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के संबंध में ली प्रेस वार्ता, बताया समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने लगेंगे 66 समाधान शिविर, जिले में 2 लाख 08 हजार 438आवेदन मिले, एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का हो चुका निराकरण

कलचुरी समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन, रमेश जायसवाल बने जिला अध्यक्ष, महेंद्र जायसवाल को बनाया गया जिला युवा अध्यक्ष

सदभावना भोकवा धीराज अलंकरण सुशांत शुक्ला एवम. जोजवानंद अलंकरण दिलीप लहरिया को दिया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।