नीतू
सूरजपुर/कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास आज सुबह 06ः45 पर ही सपत्नीक अपने मतदान केंद्र प्राइमरी स्कूल नवापारा (पीएस-49) मतदान के लिए पहुंच गए थे। जहां उन्होंने मतदान केंद्र में पहुंचे मतदाताओं के साथ लाइन लगकर, इंतजार किया और विधिवत अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान केंद्र में आए मतदाताओं से मतदान केंद्र की व्यवस्था के संबंध में सामान्य चर्चा की। उन्होंने मतदान केंद्र की व्यवस्था का जायजा भी लिया।
सरगुजा लोक सभा की प्रत्यासी शशि सिंह ने अपने निवास गृह शिवपुर स्कूल के मतदान केंद्र मे अपना मतदान किया,
मतदान के बाद काफी प्रसन्न
शशि सिंह ने मतदान महापर्व की शुभकामनायें भी दी और कहा कि सभी को अपना अमूल्य वोट देश निर्माण के लिए आवश्यक है।