


भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली है। निजात अभियान के तहत कोटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 22 और 23 मई की दरमियानी रात कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब रखने की सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई थी। पुलिस के हाथ वहां सुरेंद्र कोल लगा था, जिसने अपने साथियों के साथ शराब रखने और बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस को वहां 26 पेटी देसी शराब मिली। कुल 218.160 लीटर शराब की कीमत ₹96,960 थी। इस मामले में पुलिस ने सुरेंद्र कोल, सीमु साहू और सोमनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया था, लेकिन मामले का एक आरोपी भीमू साहू फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इधर कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भीमू साहू रामनगर कोटसागर पारा में अपने साथी के घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर भीमू साहू को पकड़ा। पुलिस को देखकर भीमू ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। बंधवापारा कोटा निवासी भीमू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
