

यूनुस मेमन

जब हिंदुत्व पर आंच आई तो वही लोग विरोध में खड़े हुए। जब राष्ट्र के सम्मान पर किसी ने कीचड़ उछाला तो भी उन्ही का खून खौल उठा।

आज देश युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक से यह आशा की जाती है कि वह राष्ट्र और देश के सैन्य शक्ति पर अपना पूर्ण विश्वास जताए लेकिन विषैला वामपंथ कुछ लोगों के रगों में इस कदर उतर चुका है कि वे इस कठिन घड़ी में भी अपने ही देश, अपने नेतृत्व के फैसले और सैन्य शक्ति पर सवाल उठा रहे हैं।
पहलगाम की घटना के बाद जो लोग पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे अब वे ही युद्ध का विरोध कर रहे हैं जबकि उन्हें भी पता है कि भारत शक्तिशाली होने के बाद भी किसी से युद्ध नहीं करना चाहता। यह युद्ध तो आतंक के पर्याय बन चुके देश पाकिस्तान और उसके इस्लामिक जिहाद ने छेड़ा है, जिसका जवाब भारत को देना पड़ रहा है, लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर जहर उगलना नहीं छोड़ पा रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ एक तरफ जहां सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है तो वही हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए लगातार काम करने वालो का भी खून ऐसे तत्वों के विरोध में खौल रहा है ।

बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में रहने वाली ऐसी ही एक युवती लगातार देश विरोधी पोस्ट करती पाई गई। एकता गुप्ता नाम की यह युवती अपने छद्म नाम मुस्कान, मिली और एकता एक भारतीय के नाम से लगातार देश विरोधी पोस्ट करती रही है। हालांकि ऐसा उसने पहली बार नहीं किया है। आरंभ से ही वामपंथी विचारों से पोषित यह युवती हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के खिलाफ जहर उगलती रही है, लेकिन इस युद्ध की घड़ी में भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही।

सोशल मीडिया फेसबुक पर लगातार भारत सरकार के फैसले पर सवाल उठाने वाली इस युवती के खिलाफ लामबंद हुए राष्ट्रवादियों ने कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की ।शिकायत में कहां गया कि एक भारतीय एकता के फेसबुक अकाउंट के नाम से मिली उर्फ एकता गुप्ता नाम की यह युवती भारतीय सेना को बदनाम करते हुए पोस्ट कर रही है , जिसमें भारतीय सेना द्वारा निर्दोष पाकिस्तानियों की हत्या जैसे जघन्य आरोप लगाये जा रहे हैं। इससे देश के मनोबल को तोड़ते हुए सेना की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई जा रही है, साथ ही दुश्मन देश पाकिस्तान को भारत को बदनाम करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके खिलाफ प्रवीण गुप्ता, करण गोयाल,पवन गोयल, शिव वस्त्रकर, राम सिंह, युवराज, अवधेश सिंह आदि ने कोतवाली थाने पहुंचकर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया। पुलिस ने भी इस वामपंथी और देश के विरुद्ध विष वमन करने वाली युवती के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि यह युवती कथित रूप से टीचर, यूट्यूबर एवं इनफ्लुएंसर है। इसके अधिकांश पोस्ट सरकार और देश विरोधी होते हैं। किसी खास मानसिकता और उद्देश्य के साथ ही यह युद्ध के दौरान भी सोशल मीडिया पर जहर उगल रही है, जिसे कार्यवाही की भनक लगते ही उसने अपने विवादित पोस्ट डिलीट कर दिए और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसा कर वह कानूनी कार्यवाही से नहीं बच सकती। उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत है, जिसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन लोगों को भी चेतावनी दी गई है जो इस घड़ी में भी देश विरोधी पोस्ट कर अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं। उन्हें कहा गया है कि इस तरह की शिकायत पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


