

कोटा, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 22 मई 2025 – कोटा पुलिस ने नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे “चेतना अभियान” और “सुशासन तिहार” के निर्देशों के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गनियारी से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर ग्राम गनियारी में छापेमारी की गई।

रेड के दौरान आरोपी वीरेंद्र कुमार वर्मा (उम्र 32 वर्ष) के पास से 7 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत ₹1400) बरामद की गई। वहीं, दूसरे आरोपी चंद्र भूषण वर्मा (उम्र 42 वर्ष) के कब्जे से कुल 525 लीटर महुआ शराब, जिसकी बाजार कीमत ₹1,05,000 आंकी गई है, जप्त की गई। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने कुल 532 लीटर महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1,06,400 है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू (1086), अजय सोनी (1507), अखिलेश पारकर (1351), जलेश्वर साहू (252), सोमेश्वर साहू (1206) और रवि राजपूत (902) की अहम भूमिका रही।
कोटा पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सख्त रुख और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
