

द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट , साहित्यकार, फ़िल्म समीक्षक संजय ‘अनंत ‘ को वर्ष 2023 का राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान साहित्य संस्कृति मे उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। ज्ञान हो की संजय को अनेक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके है तथा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है। फ़िल्म, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र मे प्रखर राष्ट्रवाद व सनातन संस्कृति के प्रसार व उसकी रक्षा हेतु उनकी कलम सदा सक्रिय रहती है। विमल साहित्य संस्थान की अध्यक्ष डॉ भारती भट्टाचार्य ने उन्हें बधाई दी है।

आई एम ए के नेशनल मेंबर व समाजसेवी डॉ अविजीत रायजादा ने इसे बिलासपुर के लिए पुनः गौरव का क्षण बताया है। ज्ञात हो की संजय जी ने टीवी ओ टी टी प्लेटफार्म पर अश्लीलता, सनातन विरोधी कैंटेंट के विरोध मे राष्ट्रीय जागरण का अभियान छेड़ा है और इस कार्य मे बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद अरुण साव उन्हें पूरा सहयोग दिया है। भारत सरकार से यथा शीघ्र सेंसर बोर्ड जैसी बॉडी बनाने की मांग की है।अरुण साव जी अनुरोध किया गया है की इस विषय पर लोकसभा मे ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाए.। उन्हें द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।
