

पति जेल चला गया तो पत्नी ने उसके पीछे उसका कारोबार संभाल लिया। आपको लग सकता है कि इसमें क्या बड़ी बात है ? लेकिन जब आप यह जानेंगे कि यह कारोबार कोई सीधा साधा नहीं बल्कि अवैध शराब बेचने का है तो फिर आपके भी होश उड़ जाएंगे। सिविल लाइन पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में ऐसी ही एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसका पति नशीली सामग्री बेचने के आरोप में जेल में है। पति जेल गया तो उसके पीछे पत्नी भी देसी शराब बेचने लगी ।पुलिस को सूचना मिली थी कि आदतन अपराधी रेशमी चतुर्वेदानी भारी मात्रा में शराब लेकर जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर इंद्रपुरी तिफरा निवासी रेशमी को पकड़ा। उसके पास से चालीस पाव देसी प्लेन शराब बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹3200 है। पुलिस ने शराब परिवहन के लिए इस्तेमाल हो रहे ऑटोरिक्शा को भी जप्त कर लिया है, साथ ही ऑटो चालक राजकुमार सूर्यवंशी के खिलाफ भी कार्यवाही की है। आपको बता दें कि रेशमी चतुर्वेदानी का पति बंटी चतुर्वेदानी भी नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में जेल में है।
