युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी का जन्मदिन

भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता देवाशीष दत्ता ने किया। समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित रहे। अपने नेता के जन्मदिन पर केक काटकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस आयोजन के लिए राकेश लालवानी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

इस विशेष अवसर पर भाजपा पूर्वी मंडल के महामंत्री शेखर पाल, एमआईसी सदस्य एवं वार्ड 39 के पार्षद दिनेश देवांगन, बंगाली एसोसिएशन के विद्यालय सचिव पार्थों साहा, दुर्गा बाड़ी समिति के कोषाध्यक्ष शुभोमय सरकार, युवा मोर्चा पूर्वी मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, राहुल सिंह, रवींद्र कुमार, शुभोदीप सरकार, प्रसून बनर्जी, आशुतोष गोयल, वेंकटेश मोटवानी, खोखून पालित, विरु, राजेश्वर, छोटू, राजा, उदय किरण, महेश जोशी, वैभव जोशी सहित सभी प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने राकेश लालवानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में राकेश लालवानी के योगदान की सराहना की और उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।

समारोह के अंत में केक काटकर और मिठाई वितरण के साथ जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह और संगठन की एकजुटता देखते ही बनती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!