

तार बाहर पुलिस के साथ मिलकर r.p.f. पोस्ट तथा असरपीएफ टास्क टीम 01 बिलासपुर ने 5 किलो गांजा पकड़ा है ।पकड़े गए गांजा की कीमत ₹60,000 है । मुखबिर से मिली सूचना के बाद रेलवे स्टेशन रोड पर जबलपुर संजीवनी नगर निवासी करण विश्वकर्मा 19 वर्ष हाथ लगा ,जिसके पास एक नीले रंग का हैंडबैग था। जांच करने पर बैग से अलग-अलग पैकेट में रखा गाँजा मिला। आरोपी के पास 5 किलो गांजा बरामद हुआ जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए तार बाहर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
