एसईसीएल मुख्यालय में मनाया गया नर्सेस डे


12 मई 2023 को एसईसीएल इंदिरा विहार स्थिति औषधालय में प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ डा. (श्रीमती) प्रतिभा पाठक के मुख्य आतिथ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंदिरा विहार औषधालय डा. एस0डी0 मिश्रा एवं वसंत विहार डिस्पेंसरी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. (श्रीमती) विजयलक्ष्मी धान, डा. अरिहन्त जैन, डा. संजीवनी पाणीग्रही, डा. वीएन सिंह, डा. पारूली साहू , डा. के सूत्रधार, डा. (श्रीमती) अलका उषा रानी के विशिष्ट आतिथ्य में “अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे” मनाया गया।
इस अवसर पर प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया एवं केक कटिंग सेरेमनी उपस्थित नर्सों दवारा कर नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेन्स नाइटिंगेेल के जन्म दिन को स्मरण किया गया।
अपने सम्बोधन में प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ डा. (श्रीमती) प्रतिभा पाठक ने कहा कि मुझे हर्ष है कि आपने “नर्सिंग डे” के इस शुभ अवसर पर मुझे आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पूरे दुनिया में अस्पतालों और प्राइवेट चेंबर्स में काम करने वाली नर्सों के योगदान का सम्मान करने के लिए एक खास दिन है। हर साल इसे 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाता है। इंटरनेशनल काउंसिल आफ नर्सेस (आईसीएन) की तरफ से इस खास दिन को चुना गया था और 1974 से आधिकारिक रूप से इसे मनाया जा रहा है। फ्लोरेन्स नाइटिंगेल एक ब्रिटिश नर्स और समाज सुधारक थी जिन्होंने हेल्थ के क्षेत्र में सुधार के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी थी। उन्होंने कहा इंटरनेशनल काउंसिल आफ नर्स (आईसीएन) ने इस साल 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 की थीम अवर नर्सेस, अवर फ्यूचर यानी हमारी नर्सें, हमारा भविष्य रखी है, इस थीम के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने और वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए आईसीएन भविष्य में नर्सिंग के लिए क्या चाहता है। उन्होंने कहा अस्पतालों में मरीज का इलाज भले ही डाक्टर करते हैं लेकिन उनकी देखभाल की जिम्मेदारी नर्सेस पर होती है। कोरोना महामारी के समय में दुनिया भर में नर्सेस ने सराहनीय काम किया था, अपनी जान की परवाह किए बिना अपनों से दूर होकर नर्सों ने महामारी से पीड़ित मरीजों की सेवा की थी। मेडिकल फील्ड में नर्सेस के इस अहमियत पर जोर देने और उनका आभार जताने के लिए इस खास दिन को मनाया जाता है। उन्होंने अंत में समस्त नर्सेस को नर्सेस डे की बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
डा. एस0डी0 मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंदिरा विहार औषधालय ने कहा कि नर्सेस चिकित्सा क्षेत्र में जिस समर्पण से कार्य करती हैं वह अतुलनीय है। बिना नर्स स्टाफ के सहयोग के चिकित्सा सेवा का कार्य कर पाना संभव नहीं है।
डा. वी. एन. सिंह ने कहा नर्सिंग दुनिया भर में स्वास्थ्य रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है। लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है।
डा. अरिहन्त जैन ने कहा नर्सेस मरीजों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने में मदद करती हैं। इस दिन को मनाकर नर्सों के योगदान को रेखांकित किया जाता है जिससे सम्पूर्ण समाज नर्सों के महत्व से अवगत होता है। नर्सों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
इस अवसर परए श्रीमती विनीता मसीह, श्रीमती अरूणा मसीह, श्रीमती जेस्सी डेनियल, श्रीमती सुनीता सेमुएल, श्रीमती सरीना एबिन, श्रीमती शैलजा दाभाड़े, इंदिरा विहार व वसंत विहार डिस्पेंसरी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व डा. संजीवनी पाणीग्रही ने निभाया । जनसंपर्क अधिकारी एसईसीएल बिलासपुर

More From Author

बिलासपुर महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र द्वारा निजात के तहत काउन्सलिंग से बिखरने से बच रहे परिवार

आयोजित हुई मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।