

बिलासपुर:-बिलासा कला मंच एक नाम है जो सीधा आमजनों से सरोकार रखती है।ग्रामीण अंचल का जीवन,संस्कृति और परंपरा को नजदीक से जानने का सीधा प्रयास है ग्रामीण शिविर।हम शहर में रहकर कितना भी कह लें कि ग्रामीण जीवन में ही देश की आत्मा बसती है परंतु यह सत्य है कि जब तक आप ग्राम्य जीवन को करीब से ना देख लें सच्चाई को नहीं जान पाएंगे।यही विचारों को केंद्र में रखकर प्रतिवर्ष बिलासा कला मंच द्वारा एक दिवसीय वार्षिक समारोह ग्रामीण शिविर के रूप में दूरस्थ के ग्रामों में किया जाता है। इस वर्ष 37 वें वर्ष पर मंच के सदस्य डॉ प्रदीप निरनेजक के गांव परसदा (बिल्हा) जो कि अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विख्यात है किया गया। ग्राम परसदा पहुंचने पर मंच के सदस्यों का ग्रामीण जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर कीर्तन भजन के साथ स्वागत किया गया। वहीं भजन मंडली द्वारा बिलासा कला मंच के सदस्यों के साथ ग्राम भ्रमण किया गया। भ्रमण पश्चात ग्राम के मंच पर प्रसिद्ध रासलीला धारी डॉ उग्रसेन कनौजे ने अपने साथियों के साथ रासलीला की संगीतमय प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर बिलासा कला मंच द्वारा ग्राम के वरिष्ठ जनों,कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह और गमछे से किया गया। तत्पश्चात काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कवियो सर्वश्री सतीश पांडे,मनोहरदास मानिकपुरी,शत्रुघ्न जैसवानी, राजेंद्र मौर्य, केवलकृष्ण पाठक,भरत मस्तुरिया, केदार दुबे,रश्मि गुप्ता, आरती राय, डा सोमनाथ मुखर्जी, डा प्रदीप निर्णेजक, भरत मस्तूरीहा आदि ने कवियों ने प्रतिनिधि रचना का सस्वर पाठ कर ग्राम वासियों को रसाबोर किया।

सहभोज उपरांत द्वितीय सत्र में बिलासा कला मंच की वार्षिक कार्यकारिणी का गठन हुआ। मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव संरक्षकद्वय चंद्रप्रकाश देवरस और राघवेंद्रधर दीवान ने वर्ष 2026 के लिए सर्वसहमति से अध्यक्ष महेश श्रीवास, संयोजक रामेश्वर गुप्ता, यश मिश्रा, सचिव अश्विनी पांडेय,कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास घोषित किए गए, वही शेष कार्यकारिणी की घोषणा जनवरी में आयोजित प्रथम बैठक में की जाएगी।वार्षिक समारोह में चंद्रप्रकाश देवरस, राघवेंद्र धर दिवान, डा जी डी पटेल,डॉ बी पी चंद्रा, महेश श्रीवास,डॉ सोमनाथ मुखर्जी, जी आर चौहान, राजेंद्र मौर्य, अरविंद शर्मा, के के पाठक, देवानंद दुबे,मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, सतीश पाण्डेय, अश्वनी पाण्डेय, रामेश्वर गुप्ता, यश मिश्रा,
सुनील तिवारी,महेश भार्गव, एम डी मानिकपुरी, ओमशंकर लिबर्टी,रामायण सूर्यवंशी, उमेद यादव,प्रदीप निरनेजक, विश्वनाथ राव, शत्रुघ्न जैसवानी,अनुराग वर्मा, नीलकमल,श्यामकार्तिक, डा नंदकुमार, गोपाल यादव,दुखभंजन जायसवाल, राजेंद्र कुमार,जलेश्वर यादव, दिनेश लसहे, सरपंच, जितेंद्र निर्लेजक सहित मंच के सदस्य, ग्राम परसदा के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
