

तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमू नगर मुर्रा भट्ठा गली में कोई व्यक्ति हथियार लेकर आने- जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके हाथ मुर्रा भट्ठा गली नंबर 11 हेमू नगर निवासी 42 वर्षीय नवीन कांति उर्फ पापा लगा, जिसके पास से पुलिस ने एक धारदार खुखरी भी बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।