गृह नगर बिलासपुर पहुंचने पर डिप्टी सीएम साव का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, बिल्हा में धरम तो बिलासपुर में अमर ने समर्थकों संग किया स्वागत


डिप्टी सीएम का शपथ लेने पश्चात पहली बार अपने गृहनगर आए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री अरूण साव जी का सरगांव से लेकर बिलासपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर भाजपा कार्यक्रताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया भाजपा कार्यकर्ताओं को एक दिन पूर्व ही श्री साव के बिलासपुर आने की सूचना मिल गई थी इस लिहाज से जिले के कार्यक्रताओं ने पहले से ही स्वागत की तैयारी कर ली गई थी रायपुर बिलासपुर मुख्यमार्ग से लेकर प्रमुख स्थानों को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया था सरगांव से बिलासपुर तक बड़े बड़े समूहों में कार्यकर्ता एकत्रित होकर कर अपने नेता की अगुवानी में लगे रहे हर जगह बम फटाखों की लड़ियों के धमाकों और पुष्पवर्षा से श्री साव का स्वागत किया बैड ताशों की धुन पर कार्यकर्ता सड़कों पर थिरकते नजर आए अति उत्साह से भरे समर्थकों ने श्री साव को लड्डुओं से तौला तो जेसीबी से फूलो की वर्षा की

  • बिल्हा मोड़ पर धरम तो महाराणा प्रताप चौक में अमर ने किया स्वागत

  • रायपुर से बिलासपुर आ रहे डिप्टी सीएम श्री अरूण साव का बिल्हा मोड़ पर बिल्हा के विधायक धरम लाल कौशिक एवम भूपेंद्र सवन्नी ने स्वागत किया वही महाराणा प्रताप चौक में बिलासपुर विधायक पूर्व मंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बड़ी संख्या में स्वागत किया
  • विकसित भारत यात्रा अभियान का किया शुभारंभ
    क्रेंद्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवम हितग्राही मूलक योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचने के लिहाज से राष्ट्रीय स्तर पर विकासित भारत यात्रा कार्यक्रम का सूत्रपात किया गया है आज मुंगेली नाका चौक बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल हुए उन्होंने कार्यक्रम का उत्घाटन कर सभा को संबोधित किया उन्होंने ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता में आते ही एक मंत्र दिया “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वाश” ओर यही वह कारण है कि उन्होंने लालकिले के प्राचीर से पहली बार गरीब वर्ग को शौचालय उपलब्ध कराने की बात कही,जीरो बैलेंस में पचास करोड़ जनधन के खाते खोले आजादी के वर्षो बाद भी आवासहीन लोगो की चिंता करते हुए गरीबों को तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास की व्यवस्था दी रोजगार और निर्माण की दिशा में आजादी के बाद पहली बार अभूतपूर्व कार्य हुए नए संसद भवन का निर्माण जी 20 सम्मेलन जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए आज छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस की कुशासन भरे कार्यकाल को नकारते हुए मोदी जी गारंटी पर भरोसा जताया है छत्तीसगढ़ की जनता का चहुमुखी विकास ही हमारा वादा है अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के सपना को हम सब मिलकर पूरा करेंगे इस अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित बिलासपुर जिला कलेक्टर जिला पुलिस सुप्रिमटेंडेंस एवम जिला के प्रमुख प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे
  • बेलतरा विधायक सुशांत ने समर्थकों सहित किया स्वागत

  • बेलतरा के नवनिर्वाचित युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने महामाया चौक पर डिप्टी सीएम का स्वागत किया शाम से ही बेलतरा एवम सरकंडा के सैकड़ों कार्यकर्ता महामाया चौक पर श्री साव के इंतजार में जमे रहे पूरे चौक को फैक्स और झंडो से पाट दिया गया ढोल ताशे की लय पर झूमते कार्यकर्ता अपने नए डिप्टी सीएम की प्रतीक्षा में लगे रहे श्री साव विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए जैसे ही महामाया चौक पहुंचे जमकर आतिशबाजी की गई बेलतरा के कार्यकर्ताओं ने फूलो की माला और पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया

इधर डिप्टी सीएम अरुण साव को प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ने छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में छत्तीसगढ़ शासन में उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष रामदेव कुमावत पूर्व सांसद लखन लाल साहू नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह , डिम्पल सिंह उपवेज़ा, शिनु चौहान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!