

तोरवा पुलिस ने सोने- चांदी की जेवर और नगद रकम चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। बोदरी तहसील कार्यालय में तहसीलदार के रीडर अमृत लाल यादव का मकान देवरीखुर्द के शारदानंद नगर हाई स्कूल चेक डैम के पास है। 27 नवंबर को अचानक उनकी माता जी की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें लेकर वे अस्पताल गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। माता जी के अंतिम संस्कार लिए लिए पूरा परिवार तखतपुर के ग्राम भिलौनी चला गया, जहां संस्कार के बाद जब परिवार 8 दिसंबर को घर लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़े हुए हैं। बेडरूम की अलमारी में रखें दो लाख रुपये नगद, सोने चांदी के जेवर, चांदी का सिक्का गायब थे । सूने घर की बाउंड्री की दीवार फांद कर चोर अंदर घुसा था जिसने करीब 3 लाख रुपए की चोरी की थी। मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। अब तोरवा पुलिस ने इसी मामले को सुलझाते हुए शिव मंदिर तोरवा बस्ती में रहने वाले 23 साल के नानू उर्फ ओम प्रकाश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से सोने- चांदी के जेवर और नगदी रकम बरामद किए गए हैं।

वहीं तोरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बर खदान पानी टंकी के पास अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी स्थानीय संतोष कुमार कोल को 9 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
