

बिलासपुर में यातायात व्यवस्था पर नजर रखने और चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं लेकिन चोर सीसीटीवी के ही केबल वायर चोरी कर ले गए। ऐसा एक नहीं बल्कि तीन बार हुआ। 24 नवंबर और उसके बाद दो बार सीएमडी चौक स्थित सीसीटीवी कैमरे के साथ लगे करीब 1400 मीटर केबल वायर कोई काट कर ले गया था, जिससे सीएमडी चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे ।चोरी गए केवल वायर की कीमत करीब ₹50,000 बताई गई। तारबाहर थाने में मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मजे की बात यह है कि चोर की तलाश भी सीसीटीवी फुटेज से ही की गई।

पुलिस को जानकारी मिली कि केबल चोर पुराना बस स्टैंड के पास घूम रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर श्यामलाल श्रीवास को पकड़ लिया। चुचुहिया पारा निवासी श्याम लाल श्रीवास ने बताया कि उसने केवल वायर को जलाकर दिनेश साहू और शमीम खान उर्फ बाबा खान को बेच दिया है। पुलिस ने चोर के साथ चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों दिनेश साहू और शमीम खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने ईसाई मोहल्ला चूचुहिया पारा निवासी श्यामलाल के साथ भारत चौक निवासी शमीम खान और खपरगंज निवासी दिनेश साहू को भी गिरफ्तार किया है।
