शोध पत्रिका ‘कला-वैभव’ कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर के हाथों विमोचित, कला-साधकों के लिए महत्वपूर्ण है यह किताब

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा शोध पत्रिका कला-वैभव का कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के कर कमलों से विमोचन किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. चंद्राकर ने कला-वैभव के संपादक-मंडल और लेखकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव प्रो. (डॉ.) नीता गहरवार, अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) काशीनाथ तिवारी की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. मंगलानंद झा ने कला-वैभव शोध पत्रिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कुलपति पद्मश्री डॉ. चंद्राकर ने कहा कि किताबें पहले भी प्रकाशित होती रही है और आमतौर पर किताबें हमेशा अच्छी ही होती हैं, लेकिन इस पत्रिका में कलात्मकता की भी झलक इसे विशिष्ट बना रही है, इसके लिए शोध पत्रिका कला वैभव से संबद्ध सभी विद्वानों को बधाइयां और शुभकामनाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह शोध पत्रिका जन-जन तक पहुंचेगी तथा अध्ययन-अध्यापन में संलग्न विद्वानों के लिए बौद्धिक मार्ग प्रशस्त करेगी।

प्रधान संपादक डॉ. झा ने बताया कि यह पत्रिका नैक की केयर लिस्ट में सूचीबद्ध है। इसके लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से प्राप्त शोध लेखों का परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के बाद चयनित शोध आलेखों को इस महत्वपूर्ण पत्रिका में स्थान दिया जाता है. डॉ. झा ने कुलपति, कुलसचिव, संपादक मंडल, लेखकों समेत इस पत्रिका के प्रकाशन में सहयोगी सभी के प्रति आभार प्रकट किया है। विमोचन के अवसर पर चैन सिंह नागवंशी, मुकेश भट्ट समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

More From Author

सीएमडी चौक में लगे सीसीटीवी का केबल वायर चोरी करने वाला चोर पकड़ाया, चोरी का माल खरीदने वाले दो कबाड़ी भी पकड़े गए

<em>कोटा मुक्तिधाम के सामने रेलवे ट्रेक पर मिली 36 वर्षीय युवक की लाश, बीमारी से तंग आकर दी अपनी जान</em>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *